एसएससी :: प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर , चार परीक्षाओं के नतीजे इसी माह जारी करेगा एसएससी , मार्च में एक, अप्रैल में दो और मई में एक परीक्षा का नतीजा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी :: प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर , चार परीक्षाओं के नतीजे इसी माह जारी करेगा एसएससी , मार्च में एक, अप्रैल में दो और मई में एक परीक्षा का नतीजा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट  




 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) तीन महीने में कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। गुरुवार को रिजल्ट जारी करने की संभावित तारीख घोषित कर दी गई है। सबसे अधिक फरवरी माह में चार भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होगा। इसके तहत 14, 17, 20 व 25 फरवरी को अलग-अलग रिजल्ट जारी किया जाएगा, जबकि छह मार्च, नौ व 30 अप्रैल, आठ मई को विभिन्न परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होगा।
कर्मचारी चयन आयोग 14 फरवरी को सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस और एएसआइ सीआइएसएफ परीक्षा 2019 के प्रथम पेपर का रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद 17 फरवरी को सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा 2018 का अंतिम रिजल्ट 20 फरवरी को जारी होगा, जबकि कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 के द्वितीय पेपर का रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ परीक्षा 2018 के स्किल टेस्ट का रिजल्ट छह मार्च, जेई 2018 के द्वितीय पेपर का रिजल्ट नौ अप्रैल को घोषित होगा। इसके बाद एमटीएस द्वितीय पेपर का रिजल्ट 30 अप्रैल व कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 के तृतीय पेपर का रिजल्ट आठ मई को जारी किया जाएगा।

सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस सीएपीएफएस व एएसआइ सीआइएसएफ परीक्षा के प्रथम पेपर का रिजल्ट आज
जारी किया अभ्यर्थियों का अंक
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सीआइएसएफ परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों का अंक जारी कर दिया है। एसएससी ने उक्त परीक्षा के द्वितीय पेपर का रिजल्ट तीन फरवरी को घोषित किया था। एसएससी की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का अंक अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट में अपने अंकों की जांच कर सकते हैं। यह सुविधा उन्हें एक माह तक मिलेगी, यानी 12 मार्च तक अंक वेबसाइट में रहेगा। इसके बाद उसे हटा लिया जाएगा।

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post