सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आज से, 9.45 बजे तक पहुंच जाएं , ’ परीक्षा केंद्रों में निरीक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आज से, 9.45 बजे तक पहुंच जाएं , ’ परीक्षा केंद्रों में निरीक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक और 12वीं की 30 मार्च तक चलेंगी। देशभर के कुल 10 हजार केंद्रों में परीक्षाएं होंगी, जिसमें करीब 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पिछले वर्ष यह संख्या करीब 31 लाख थी। सुबह 9:45 बजे तक छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 10 बजे तक परीक्षा हॉल में बैठ जाएंगे। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष मुख्य विषयों के पेपर के बीच डेट-शीट में उपयुक्त अंतराल दिए गए हैं, ताकि तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अफवाहों को रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह की लापरवाही या प्रश्न पत्रों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर बोर्ड पुलिस में केस दर्ज कराएगा।विशेष विद्यार्थियों के लिए खास व्यवस्था : इस साल 10वीं में कुल 18,89,878 अभ्यर्थी और 12वीं में 12,06,893 अभ्यर्थी बैठेंगे। 10वीं में 18,81,95 छात्रएं व 11,01,664 छात्र परीक्षा देंगे। 12वीं में 5,22,819 छात्रएं, 6,84,068 छात्र परीक्षा देंगे। बोर्ड ने बेंचमार्क दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। 10वीं में 6,844 दिव्यांग छात्र एवं कक्षा 12वीं में 3,718 दिव्यांग छात्र परीक्षा देंगे। विदेश स्थित विद्यालयों में 10वीं में 23,844 और 12वीं में 16,103 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इन चीजों पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध
’ परीक्षा केंद्रों में छात्रों को किसी भी तरह के कम्युनिकेशन डिवाइस को लाने पर प्रतिबंध रहेगा। पुराने प्रश्न पत्रों को भी लाने पर प्रतिबंध रहेगा।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post