यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में पहले ही दिन पकड़ा गया फर्जीवाड़ा ::देवरिया में फर्जी प्रवेश पत्र बनाने वाले शिक्षक समेत चार गिरफ्तार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में पहले ही दिन पकड़ा गया फर्जीवाड़ा ::देवरिया में फर्जी प्रवेश पत्र बनाने वाले शिक्षक समेत चार गिरफ्तार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




 देवरिया में यूपी बोर्ड परीक्षा का फर्जी प्रवेश पत्र व आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सोमवार की देर रात इंटर कॉलेज के एक शिक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी प्रवेश पत्र व आधार कार्ड जिले के तरकुलवा कस्बा स्थित पीएन फोटो स्टूडियो में तैयार किए जा रहे थे।
आरोपितों के पास से कक्ष निरीक्षकों व परीक्षार्थियों के परिचय पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद हुई। सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग की टीम ने स्टूडियो में छापा मारा। मौके से राधाकृष्ण इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक दिग्विजय सिंह, निवासी हरैया, थाना तरकुलवा व स्टूडियो संचालक चंद्रप्रताप सिंह निवासी कनकपुरा के साथ अजय गोड़, अंगद गोड़ निवासी कनकपुरा थाना तरकुलवा दबोचे गए।
उनके पास से 17 आधार कार्ड, 14 प्रवेश पत्र तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंक पत्र, मुहर व अन्य फर्जी कागजात बरामद हुए। पुलिस लाइन में डीएम अमित किशोर व एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले की स्वाट टीम ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तरकुलवा के पीएन स्टूडियो पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने चार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होगी। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कार्यो में संलिप्त लोगों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
पहले दिन पकड़े गए 34 नकलची, सात पर एफआइआर
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के पहले ही दिन प्रदेशभर में 34 नकलची पकड़े गए हैं। वहीं, अलग-अलग जिलों में छह परीक्षार्थी व एक अन्य के विरुद्ध केंद्र व्यवस्थापकों ने एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें हाईस्कूल में 26 बालक व एक बालिका है, जबकि इंटर में सात बालकों को नकल की सामग्री के साथ पकड़ा गया है। बोर्ड प्रशासन की ओर से कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी करके प्रवेश दिया गया, इसके बाद भी कुछ परीक्षार्थी अनुचित साधन परीक्षा कक्ष में ले जाने में सफल रहे


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post