UPPSC RO - ARO टाइपिंग परीक्षा ::: टेस्ट में शामिल हुए 82.1 फीसद अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC RO - ARO टाइपिंग परीक्षा :::  टेस्ट में शामिल हुए 82.1 फीसद अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ अभ्यर्थियों का रविवार को कंप्यूटर टाइ¨पग टेस्ट कराया गया। एआरओ की लिखित परीक्षा में सफल 817 अभ्यर्थियों को कंप्यूटर टाइ¨पग टेस्ट में शामिल होना था। प्रदेशभर के अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज स्थित शम्भूनाथ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ब्लाक-2 में टेस्ट के लिए केंद्र बनाया गया। चार चरणों में हुए टेस्ट में 82.1 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रथम चरण में 205 में 163, द्वितीय चरण में 205 में 168, तृतीय चरण में 205 में 161 व चतुर्थ चरण में 202 में से 178 अभ्यर्थी टेस्ट में शामिल हुए।
लोकसेवा आयोग ने 2017 में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/ एआरओ) की 809 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल 2017 को कराई थी। इसमें 5,33,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 3,39,639 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 14 दिसंबर 2018 को जारी हुआ। इसमें 15,342 अभ्यर्थी सफल हुए। इसकी मुख्य परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2019 को कराई गई, जिसमें 10,682 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस भर्ती में अलग-अलग विभागों में एआरओ के 464 पद हैं। सचिवालय में 373, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 79, राजस्व परिषद में सात व लेखा में एआरओ के पांच पदों की भर्ती होनी है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post