फर्जीवाड़ा ::: मैनपुरी में तीन और फर्जी शिक्षक किए बर्खास्त , एक का रोका गया वेतन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

फर्जीवाड़ा ::: मैनपुरी में तीन और फर्जी शिक्षक किए बर्खास्त , एक का रोका गया वेतन , क्लिक करे और पढ़े  पूरी पोस्ट 





बुधवार को बीएसए ने तीन और फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है, जबकि एक का वेतन रोका गया है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों की बीएड डिग्री फर्जी और शैक्षिक योग्यता के कागजात एसआइटी जांच में टेम्पर्ड पाए गए थे। इससे पहले 30 नवंबर को भी 74 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। बर्खास्तगी से पहले शिक्षकों को नोटिस और सुनवाई का भी मौका दिया गया था। आगरा के डॉ. आंबेडकर विवि की 2004-05 की फर्जी डिग्री मामले में जिले में नौकरी पाने वाले 81 शिक्षकों को चिह्न्ति किया गया था। इनमें से तीन शिक्षकों की पूर्व में ही सेवा समाप्त कर दी गई थी। शेष 78 शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी। 74 शिक्षकों को तीन नोटिस जारी करने के बाद उनका पक्ष भी सुना गया था। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने सभी की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया। 30 नवंबर को इन सभी को बर्खास्त कर दिया गया था। अब बीएसए विजय प्रताप ने एसआइटी जांच में फर्जी बीएड डिग्री और टेम्पर्ड प्रमाण पत्रों से भर्ती हुए तीन और शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षकों में अबंज कुमार जूनियर हाईस्कूल नगला धर्राज ब्लॉक जागीर, संजीव कुमार असरोई ब्लॉक करहल और मनोज कुमार जूनियर हाईस्कूल घिरोर शामिल हैं। कुरावली के धरेंदा स्कूल में तैनात अनूप सिंह का वेतन रोका गया है।



Previous Post Next Post