अच्छी खबर ::: नए साल में केंद्रीय विभागों में एक लाख अभ्यर्थियों को नौकरी , एसएससी द्वारा निकाली जाएगी और पूरी की जाएगी भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

अच्छी खबर ::: नए साल में केंद्रीय विभागों में एक लाख अभ्यर्थियों को नौकरी , एसएससी द्वारा निकाली जाएगी और पूरी की जाएगी भर्ती  , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट



नए वर्ष में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) युवाओं को एक लाख से अधिक पदों पर नौकरी देने जा रहा है। आयोग की ओर से जून 2020 तक सीजीएल-2017, सीएचएसएल-2017, सीजीएल-2018, एमटीएस-2018, सीपीओ-एसआई, स्टेनोग्राफर-2018, जूनियर इंजीनियर और सब इंस्पेक्टर-2018 के परिणाम जारी करके एक लाख से अधिक पदों पर नौकरी दी जाएगी। आयोग 2020 में केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए कांस्टेबल (जीडी) और केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभागों में असिस्टेंट आडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित लोअर डिवीजन असिस्टेंट और जूनियर डिवीजन असिस्टेंट और पीए के पदों पर नौकरी देगा।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 2017 एवं 2018 में हुई परीक्षाओं के परिणाम पर गतिरोध होने के चलते प्रतियोगी छात्र-छात्राओं में निराशा थी। लेकिन मई 2019 में रोक हटने के बाद आयोग की ओर से परिणाम जारी करने में तेजी आई।

आयोग की ओर से जून 2020 तक केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए कांस्टेबल (जीडी)-2018 के 60210 पद, सीजीएल-2017 के 8120 पद, सीचएसएल-2017 के 5874 पद, सीजीएल-2018 के 13 हजार पद, सीएचएसएल-2018 के छह हजार पद, स्टेनोग्राफर-2018 के 1500 पद, जूनियर इंजीनियर 2018 के 1600 पद, सीपीओ एसआई के तीन हजार एवं मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ-2018 के 15 हजार पदों का परिणाम जारी हो जाएगा।

इस प्रकार नया साल 2020 परीक्षार्थियों के लिहाज से अच्छा होने वाला है। एसएससी की ओर से दो वर्ष से नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आयोग की ओर से अप्रैल में एसआई के 2020, जूनियर ट्रांसलेटर 2020, एमटीएस 2020, स्टेनोग्राफर 2020, सीजीएल-2020, सीएचएसएल 2020 के पदों की घोषणा करने के साथ इनके परिणाम जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 2020 के अंत तक आयोग नई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के साथ नए प्रतियोगी छात्रों को नौकरियां देगा।

‘आयोग विलंब से चल रही भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जून 2020 तक जारी करने के साथ एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी देगा।’

-राहुल सचान, क्षेत्रीय निदेशक, एसएससी मध्य क्षेत्र

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel







Previous Post Next Post