रेलवे में ग्रुप डी के बचे हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल तीन से , अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजा गया , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

रेलवे में ग्रुप डी के बचे हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल तीन से , अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजा गया , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





 रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए बचे 876 अभ्यर्थियों को तीन फरवरी से 26 तक मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया गया है। उसके बाद भी जो छूटेंगे, उनका मेडिकल 27 को किया जाएगा। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने दो साल पहले लिखित परीक्षा कराई थी। उसमें 14288 अभ्यर्थी पास हुए तो उनके प्रमाणपत्रों की जांच और फिजिकल के लिए अप्रैल 2019 में बुलाया जिसमें 8144 पास हुए। फिर मेरिट के आधार पर 4800 अभ्यर्थियों को बुलाया लेकिन 4571 अभ्यर्थी आए तो उनकी जांच और मेडिकल के 3410 को नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है। इस दौरान कई के बायोमीटिक मैच नहीं हुए और कुछ के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी थी। उन 876 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच और मेडिकल के लिए फिर से बुलाया गया है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनय प्रकाश ने बताया कि सुबह नौ बजे से आरआरसी कार्यालय में प्रमाणपत्रों की जांच व मेडिकल कराया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजा जा चुका है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post