एसएससी ::: रूम से नकलचियों को करेंगे ‘कंट्रोल’ , अब परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर सीधे एसएससी के कार्यालय से रखी जाएगी नजर , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी ::: रूम से नकलचियों को करेंगे ‘कंट्रोल’ , अब परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर सीधे एसएससी के कार्यालय से रखी जाएगी नजर , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





 नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) तकनीक का सहारा लेकर अक्सर कोई न कोई बदलाव करता है। हर परीक्षा केंद्र में वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे पहले से लगाए जा चुके हैं। अब परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर सीधे एसएससी मध्य क्षेत्र के प्रयागराज स्थित मुख्यालय से नजर रखी जाएगी। इसके लिए मुख्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके बनने से परीक्षा के दौरान वहां बैठकर हर केंद्र के एक-एक परीक्षार्थी, परीक्षक, कर्मचारी व परिसर के बाहर की गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। इससे परीक्षा में नकल, हंगामा करने वालों की आसानी से पहचान भी हो जाएगी, क्योंकि सबका चेहरा कैमरे की नजर में होगा। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान भी हर केंद्रों पर नजर रख सकेंगे। गड़बड़ी का तुरंत पता चलने के साथ जरूरी कार्रवाई भी होगी।



Previous Post Next Post