फर्जीवाड़ा :: राजधानी में चार और शिक्षकों के दस्तावेज मिले फर्जी , टीईटी के फर्जी अंकपत्र पर पायी थी नौकरी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

फर्जीवाड़ा :: राजधानी में चार और शिक्षकों के दस्तावेज मिले फर्जी , टीईटी के फर्जी अंकपत्र पर पायी थी नौकरी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





 परिषदीय विद्यालयों में चार और शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए। उन्होंने टीईटी के फर्जी अंकपत्र के आधार पर नौकरी पाई थी। इसका खुलासा होने पर बीएसए डॉ. अमरकांत ने चारों को नोटिस भेजकर एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।


बीएसए के मुताबिक मुताबिक मलिहाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवई कला में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार तिवारी ने 2015 में भर्ती के दौरान हुई काउंसलिंग में टीईटी की जो मार्कशीट लगाई गई थी उस अनुक्रमांक मार्कशीट जांच में अर्चना राठौर के मिली है। बीकेटी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय राय सिंहपुर की सहायक अध्यापिका गणित ज्योति रावत की टीईटी मार्कशीट का अनुक्रमांक ज्योति के नाम से मिला है। मलिहाबाद के दिलावर नगर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हर्ष नंद सेन शेखर व बीकेटी के बगहा विद्यालय की शिक्षिका बबिता रावत की टीईटी मार्कशीट फर्जी मिली है।


Previous Post Next Post