UPSSSC की कनिष्ठ सहायक परीक्षा मेरठ में 14 केंद्रों पर होगी आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPSSSC की  कनिष्ठ सहायक परीक्षा मेरठ में 14 केंद्रों पर होगी आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) की परीक्षा की तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आगामी चार जनवरी को यह परीक्षा होगी।


परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर नगर मजिस्टेट कमलेश गोयल की अध्यक्षता में बचतभवन में दोपहर 3:30 बजे से बैठक हुई। बैठक में गोयल ने सभी अधिकारियों को परीक्षा निर्विघ्न एवं निष्पक्षता से कराने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्रों पर की गई सुरक्षा आदि के बारे में भी जानकारी दी। परीक्षा चार जनवरी को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर सुबह 11:30 बजे व दूसरी दोपहर तीन से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। शहर में परीक्षा के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के लिए डीएम अनिल ढींगरा ने सेक्टर मजिस्टेट एवं स्टेटिक मजिस्टेट की तैनाती कर दी है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनीत भाटी, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फतेह चंद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।

Previous Post Next Post