यूपी पुलिस खबर : यूपी में सिपाहियों की तरह जेल वॉर्डर को भी दी जाएगी ट्रेनिंग , अगले साल होंगे चार हजार जेल वार्डर भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

यूपी पुलिस खबर : यूपी में सिपाहियों की तरह जेल वॉर्डर को भी दी जाएगी ट्रेनिंग , अगले  साल होंगे चार हजार जेल वार्डर भर्ती ,  क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





अगले एक साल में भर्ती में होने वाले करीब 4000 जेल वॉर्डर को पुलिस कॉन्स्टेबल की तर्ज पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण देने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश भर में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 200-200 की क्षमता वाले बैरक व प्रशासनिक भवन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

 डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जेल विभाग के पास वर्तमान में सिर्फ 200 लोगों की ट्रेनिंग देने की क्षमता है। आने वाले एक साल में करीब 4000 जेल वॉर्डर की भर्ती प्रस्तावित है। इतने लोगों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए जेल मुख्यालय ने पुलिस विभाग की मदद लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। जेल विभाग को अपना प्रशिक्षण ढांचा खड़ा करने के लिए जमीन समेत अन्य संसाधनों की जरूरत पड़ेगी, जो लंबी और खर्चीली है। इसलिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है कि पुलिस विभाग के उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही जेलकर्मियों का प्रशिक्षण करवाया जाए। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें प्रदेश में मौजूद सात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 200-200 की क्षमता वाले बैरक और प्रशासनिक भवन तैयार करने का प्रस्ताव है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post