यूपी पुलिस 49568 सिपाही भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को मेरठ में 348 अभ्यर्थियों का हुआ वेरिफिक्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

यूपी पुलिस 49568 सिपाही भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को मेरठ में 348 अभ्यर्थियों का हुआ वेरिफिक्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



गुरुवार को पुलिस आरक्षी भर्ती में 348 अभ्यर्थियों की नाप-तौल और अभिलेखों की जांच की गई। साथ ही पुरुष दर्शाकर निरस्त की श्रेणी में गए निम्मी शाही के आवेदन की भी जांच की गई, जिसमें सामने आया कि निम्मी शाही का आवेदन अनुपस्थिति दर्ज होने के कारण निरस्तीकरण की श्रेणी में रखा गया।
नवंबर 2018 में 49568 सिपाही पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इनमें 31360 पद नागरिक पुलिस व 18,208 पद पीएसी के है। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद यूपी के आठ जोन में शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेखों का वेरीफिकेशन कार्य शुरू किया गया। गुरुवार को 348 अभ्यर्थियों का वेरीफिकेशन हुआ।


साथ ही महिला आरक्षी भर्ती में दस ऐसे आवेदन सामने आए थे, जिनमें महिला के स्थान पर युवकों ने आवेदन किए थे। कंकरखेड़ा की निम्मी शाही का नाम सामने आने पर परिवार के लोग अफसरों से मिले। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि जांच में सामने आया कि निम्मी का आवेदन पत्र गलती से उक्त आवेदनों की लिस्ट में चला गया था, जबकि निम्मी शाही का आवेदन अनुपस्थित होने की वजह से निरस्त की श्रेणी में चला गया।


Previous Post Next Post