फर्जीवाड़ा :: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख की ठगी ,फर्जीवाड़े के शिकार ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा , मेरठ की घटना , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

फर्जीवाड़ा :: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख की ठगी ,फर्जीवाड़े के शिकार ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा , मेरठ की घटना , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





बंगले पर चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेलवे पूना में अपने को अधिकारी बताते हुए 4.5 लाख रुपये की ठगी कर ली।
करीब डेढ़ माह पूर्व थाना तितावी क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा निवासी कृष्णपाल ने एसएसपी से मिलकर बताया था कि उसके एक रिश्तेदार भानू पुत्र तेजेन्द्र निवासी करनावल थाना सरूरपुर मेरठ ने उसे बताया था कि वह रेलवे में नौकरी करता है। कृष्णपाल ने बताया कि भानू ने उसे उनके बेटे जूनियर की रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही थी। जिस पर उसने उससे संपर्क किया तो उसने बताया कि वह पूना में तैनात है तथा वहां डिप्टी जीएम ममता पत्नी सुनील के बंगले पर चतुर्थ श्रेणी के एक पद पर एक कर्मचारी की नियुक्ति होनी है। कृष्णपाल ने बताया कि इसके बाद भानू ने उसे ममता से मिलवाया, चतुर्थ श्रेणी पद पर उसके बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर 4.5 लाख रुपये ममता को देने की बात कही थी। ममता ने उसे जो खाता संख्या दिया उसमें उसने अपने एसबीआइ रेलवे रोड खाते से अलग-अलग समय में 1.5 लाख रुपये की तीन किश्त अपने खाते से ट्रांसफर की। बताया कि 4.5 लाख रुपये लेने के बावजूद चतुर्थ श्रेणी पद पर उसके बेटे की नौकरी नहीं लग पाई। आरोप है कि जब कई माह बाद उसने रुपये वापस मांगे तो ममता व भानू ने इंकार कर दिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पर भानू तथा ममता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Previous Post Next Post