सीटेट 2019 :: मेरठ में 52 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा , 62 परीक्षा केन्द्रो पर होगी परीक्षा आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

सीटेट 2019 :: मेरठ में  52 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा , 62 परीक्षा केन्द्रो पर होगी परीक्षा आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




 सीबीएसई की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) दिसंबर-2019 रविवार को होगी। इसमें मेरठ में करीब 52 हजार अभ्यर्थी 62 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। सुबह के पेपर में साढ़े नौ बजे और दूसरे पेपर में दोपहर दो बजे के बाद प्रवेश बंद हो जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्रों पर 90 मिनट पहले पहुंचना है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी। इस प्रक्रिया में समय लग सकता है, इसलिए सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे जिससे तलाशी के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश में देरी न हो। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के पहले सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। उसमें प्रतिबंधित सामग्री की सूची दी गई है। उनमें से कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र पर लाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।


Previous Post Next Post