जल्द ही परिवार संग साल में 100 दिन बिता सकेंगे बीएसफ के जवान , सरकार कर रही छुट्टिया बढ़ाने पर विचार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

जल्द ही परिवार संग साल में 100 दिन बिता सकेंगे बीएसफ के जवान , सरकार कर रही छुट्टिया बढ़ाने पर विचार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





 बीएसएफ की स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है कि जवान साल में 100 दिन अपने परिवार वालों के साथ बिता सकें। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों को हर संभव सुविधा देने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए गए हैं।

 सरकार ने पहले ही जवानों के रिटार्यमेंट की समय सीमा बढ़ाकर 60 साल कर दी है। कश्मीर में तैनात जवानों को जम्मू से दिल्ली के लिए फ्री में हवाई सेवा मुहैया कराई जाएगी। समारोह के दौरान (बीएसएफ) के महानिदेशक वी. के. जौहरी ने बताया कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए तकनीकी हल पर काम किया जा रहा है।

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post