UP Police 49000 constable result 2019: रिजल्ट तैयार, कभी भी हो सकता है जारी ,क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UP Police 49000 constable result 2019: रिजल्ट तैयार, कभी भी हो सकता है जारी ,क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




यूपी पुलिस कांस्टेबल 49568 भर्ती का परिणाम तैयार हो गया है। अब बस इसके uppbp.gov.in पर जारी होने और साइट पर अपलोड होने का इंतजार है। इस सप्ताह इसके जारी होने की पूरी उम्मीद है। फाइनल व संशोधित आंसर-की भी जारी हो चुकी है। नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। शुरुआती आंसर-की 2 फरवरी को जारी की गई थी। आपत्ति जताने के लिए 7 फरवरी तक का समय दिया गया था। उम्मीदवारों की आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है। UPPRPB जल्द ही फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट जारी करेगा। पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी पीएसई की परीक्षा देनी होगी। 

पिछले सप्ताह के अंत में उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने बताया था कि पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 27 व 28 जनवरी 2019 को कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम 2-3 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट uppbp.gov.in पर प्रदर्शित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 


यूपीपीआरपीबी ने रिजर्व सिविल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी भर्ती परीक्षा की आंसर-की कुछ दिनों पहले जारी कर दी थी। यूपीपीआरपीबी ने 27 जनवरी और 28 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवार uppbp.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं। 12 नवंबर तक ये आंसर-की चेक की जा सकती है। 


Previous Post Next Post