भिवानी के प्रवेश ने किया सीडीएस परीक्षा में टॉप , हितेश नौसेना अकादमी में देश में रहे अव्वल , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

भिवानी के प्रवेश ने किया सीडीएस परीक्षा में टॉप ,  हितेश नौसेना अकादमी में देश में रहे अव्वल , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






भिवानी हरियाणा के भिवानी जिले के गांव दिनोद निवासी प्रवेश कुमार सामौता ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस-1 2019 (कंबाइन डिफेंस सर्विस) की परीक्षा में देशभर में टॉप किया है। बीते 25 नवंबर को परिणाम आने के बाद मिल रही बधाइयों से खुश प्रवेश के पिता अमीर सिंह सामौता ने कहा कि बेटे की उपलब्धि पर पूरे गांव ही नहीं, बल्कि प्रदेश को भी गौरव महसूस कर रहा है। सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत हुए अमीर सिंह का सपना था कि उनका बेटा आइएएस अधिकारी बने, लेकिन प्रवेश सेना में उच्च पद पर जाना चाहते थे। बारहवीं तक विज्ञान संकाय लिया। स्नातक में दाखिले के समय ही तय कर लिया था कि सीडीएस की परीक्षा निकालनी है। गत फरवरी में प्रवेश ने सीडीएस की परीक्षा दी थी। प्रवेश का बड़ा भाई भी आर्मी में है। प्रवेश के दादा धनसिंह सामौता आजाद हंिदू फौज में थे और चार साल तक बर्मा में जेल में बंद रहे हैं। देश सेवा का जज्बा तभी से चला आ रहा है। अब उनकी तीसरी पीढ़ी भी सेना में रहकर देश की सेवा कर रही है। अमीर सिंह ने भी कारगिल लड़ाई लड़ी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात रहते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे करने का कार्य किया हुआ है।

हितेश नौसेना अकादमी में देश में रहे अव्वल
हरियाणा के ही रेवाड़ी के हितेश यादव ने भारतीय नौसेना अकादमी में देशभर में प्रथम व भारतीय सैन्य अकादमी में पांचवां स्थान हासिल किया है। रेवाड़ी के जसवंत नगर निवासी हितेश ने एमएनआइटी जयपुर से बीटेक कंप्यूटर साइंस में की। वह पावर लि¨फ्टग में भी दो बार चैंपियन रह चुके हैं। इसी साल मई में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने एमेजन ज्वाइन किया और हैदराबाद में पदस्थ हैं। पिता श्याम सुख यादव दिल्ली पुलिस में एएसआइ हैंैं। छोटे भाई जतिन यादव आइआइटी गुवाहाटी में बीटेक द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post