रेलवे ग्रुप डी का अंतिम परिणाम न घोषित किये जाने से अभ्यर्थी परेशान , आरआरसी इलाहाबाद कार्यालय में चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन सौंपा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

रेलवे ग्रुप डी का अंतिम परिणाम न घोषित किये जाने से अभ्यर्थी परेशान , आरआरसी इलाहाबाद कार्यालय में चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन सौंपा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) द्वारा ग्रुप-डी का अंतिम परिणाम जारी न किए जाने से अभ्यर्थी परेशान हैं। मंगलवार को अभ्यर्थियों ने वाल्मीकि चौराहे के पास स्थित आरआरसी इलाहाबाद कार्यालय में चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि अंतिम परिणाम (पैनल-3) शीघ्र जारी किया जाए। इस संबंध में चेयरमैन विवेक प्रकाश का कहना है कि दो सप्ताह के भीतर तीसरे पैनल का परिणाम जारी हो जाएगा। अभ्यर्थी धैर्य बनाए रखें। आरआरसी इलाहाबाद ने पिछले साल ग्रुप-डी के 4762 पदों के लिए आवेदन मांगा था। शारीरिक दक्षता परीक्षा होने के बाद 4900 अभ्यर्थियों को मेडिकल और दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था। उसमें से 4085 अभ्यर्थी ही आरआरसी आए।



Previous Post Next Post