एसएससी ::: सीजीएल 2017 परीक्षा में 8120 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी , एसएससी ने जारी किया अंतिम परिणाम , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी ::: सीजीएल  2017 परीक्षा में 8120 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी , एसएससी ने जारी किया अंतिम परिणाम , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा-2017 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम में कुल 32 विभिन्न श्रेणी के पदों को शामिल किया गया है। ढाई वर्ष के लंबे इंतजार के बाद घोषित परिणाम में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 599 पद, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 50 पद और 30 अलग-अलग श्रेणियों के पद शामिल हैं। इस तरह कुल 7471 पदों को शामिल किया गया है। इस प्रकार एसएससी सीजीएल-2017 के जरिए 8120 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है। आयोग की ओर से इससे पूर्व में नौ मई 2019 को टियर-3 परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। अब सीजीएल का परिणाम जारी होने के साथ छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। बता दें कि इस परिणाम को जारी करने के लिए प्रतिभागियों ने लंबा संघर्ष किया। आंदोलन तक हुए।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post