UPPSC :: पीसीएस 2017 , में शिक्षक से बीडीओ बन गए दिव्यांग अमित मिश्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC :: पीसीएस 2017 , में शिक्षक से बीडीओ बन गए दिव्यांग अमित मिश्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




पीसीएस-2017 में प्रयागराज के मेधावियों ने कमाल कर दिया। 676 पदों के लिए जारी अंतिम चयन परिणाम में बड़ी संख्या प्रयागराज के मेधावियों ने जगह बनाई है। किसान रामचंद्र मिश्र के पुत्र दिव्यांग अमित स्कूल में शिक्षक थे लेकिन अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने मेरिट में जगह बनाई और बीडीओ पद के लिए चयनित हुए।
मूलत: आजगढ़ महाराजगंज के रहने वाले अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है। वहीं, अवंतिका कॉलोनी नैनी के रहने वाले सोमेंद्र विश्वास का चयन डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ है। सोमेंद्र को अपने दूसरे ही प्रयास में यह सफलता मिली। सेंट जोंस एकेडमी से इंटर करने के बाद सोमेंद्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। सोमेंद्र ने दो साल तक जीओ एयरलाइन में केबिन क्रू के पद पर काम किया और इसके बाद दुबई की इंटरनेशनल एयरलाइन से अच्छे पैकेज पर उन्हें नौकरी का ऑफर भी मिला लेकिन सोमेंद्र के पिता जवाहर रामा उन्हें अपनी ही तरह पीसीएस अफसर बनते देखना चाहते थे। सोमेंद्र के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका सपना पूरा हो गया। वहीं अलावा प्रयागराज के पूर्व डीआईओएएस कोमल यादव के पुत्र प्रवीण कुमार यादव का चयन सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी के पद पर हुआ है। चार भाइयों में प्रवीण दूसरे नंबर पर है। उनकी मां आशा यादव गृहणी हैं। कच्ची सड़क दारागंज के अतुल कुमार पांडेय का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी और नायब तहसीलदार के पद पर भी उनका चयन हो चुका है। अतुल वर्तमान में अतुल वर्तमान में सीडीए पेंशन में सीनियर ऑडीटर के पद पर कार्यरत हैं।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post