UPPSC :: 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कंप्यूटर विषय का परिणाम हुआ घोषित , मात्र 36 पदों पर ही मिल सके योग्य अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC :: 10768 एलटी  ग्रेड शिक्षक भर्ती में कंप्यूटर विषय का परिणाम हुआ घोषित , मात्र 36 पदों पर ही मिल सके योग्य अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




 राजकीय माध्यमिक कॉलेजों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम लगातार चौंका रहा है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के इम्तिहान देने के बाद भी तय पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पा रहे हैं। गणित व विज्ञान के बाद कंप्यूटर विषय के रिजल्ट ने शर्मसार कर दिया है। उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से बुधवार को घोषित रिजल्ट में 1673 पदों की परीक्षा में सिर्फ 36 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर 1637 पद अब भी खाली हैं। इस परीक्षा में 10801 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
रिजल्ट में पुरुष वर्ग के 898 पदों में 30 व महिलाओं के 775 पदों में सिर्फ छह अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से चयनित हुए हैं। पुरुषों के 868 व महिलाओं के 769 पद खाली हैं। आयोग ने 29 जुलाई 2018 को प्रदेश के 39 जिलों के विभिन्न केंद्रों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा कराई थी। यह परीक्षा पेपर लीक के कारण काफी चर्चा में रही। पेपर लीक प्रकरण की जांच वाराणसी एसटीएफ कर रही है। इससे महीनों तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया। कंप्यूटर से पहले गणित व विज्ञान का रिजल्ट घोषित हुआ। गणित में 1035 पदों में 435 व विज्ञान विषय में 1045 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 84 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। कंप्यूटर विषय में 7923 पुरुष व 2878 महिला अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कंप्यूटर परीक्षा का परिणाम भी हाईकोर्ट में योजित याचिका विजयनाथ व अन्य बनाम उप्र राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार, पदवार कटऑफ अंक यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिया जाएगा। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।




Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post