असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती ::: छह विषयों की काउंसिलिंग निरस्त, फिर से हुई शुरू , तकनीकी कारणों से निरस्त की गई काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर हुई शुरू , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती ::: छह विषयों की काउंसिलिंग निरस्त, फिर से हुई शुरू ,  तकनीकी कारणों से निरस्त की गई काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर हुई शुरू , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की भर्ती में छह विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की 4 से 8 अक्तूबर तक हुई काउंसिलिंग को निरस्त कर दिया गया है। आयोग ने इन विषयों की काउंसिलिंग गुरुवार से फिर से शुरू की है, जो 13 अक्तूबर तक चलेगी।

इस अवधि में वाणिज्य विषय के 60 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही प्राचीन इतिहास, बीएड, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र और जंतु विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर की अतिरिक्त/प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन के लिए नए सिरे से ऑनलाइन विकल्प भरना है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने इन विषयों के अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे 13 अक्तूबर का विकल्प भरकर उसे लॉक कर दें। अगर कोई अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर से प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को भर कर सीट लॉक नहीं करेगा तो उसे काउंसिलिंग के लिए अर्ह नहीं माना जाएगा।

बकौल निदेशक इस स्थिति के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे इसलिए अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को भरकर ही सीट लॉक करें। बता दें कि इन छह विषयों के अभ्यर्थियों से काउंसिलिंग के लिए 4 से 8 अक्तूबर तक विकल्प भरवाए गए थे। इस दौरान कई अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे लेकिन तकनीकी कारणों से इस अवधि में की गई काउंसिलिंग को निरस्त कर दिया गया है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post