इविवि में शिक्षक भर्ती के लिए मंत्रलय को भेजा पत्र , शिक्षकों ने कुलसचिव को दिया ज्ञापन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

इविवि में शिक्षक भर्ती के लिए मंत्रलय को भेजा पत्र , शिक्षकों ने कुलसचिव को दिया ज्ञापन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती बहाल करने के लिए शुक्रवार को इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों के शिक्षकों, अतिथि प्रवक्ताओं और शोध छात्रों ने संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मानव संसाधन विकास मंत्रलय को पत्र लिखा है।
मंत्रलय को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इविवि के दर्जन भर विभाग में स्थायी शिक्षक नहीं हैं। 70 फीसद से अधिक पद रिक्त हैं। कुछ सेवानिवृत्त शिक्षक व्यक्तिगत स्वार्थ में मंत्रलय में अनावश्यक शिकायती पत्र भेज रहे हैं। ऐसे में भर्तियां रोक दी गई हैं। कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू ने भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला लेकिन उसे मंत्रलय ने रोक दिया है। पर्याप्त शिक्षक न होने से पठन-पाठन का माहौल खराब हो रहा है। ऐसे में शिक्षकों की भर्ती की जानी चाहिए। मंत्रलय को संबोधित पत्र रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला को भी सौंपा गया है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post