डेली करंट अफेयर्स ::: 30 सितम्बर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

डेली करंट अफेयर्स ::: 30 सितम्बर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 




• जिस देश ने हाल ही में अंडर 18 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप-2019 का खिताब जीता लिया है- भारत

• सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिसे हाल ही में आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किये जाने की सिफारिश की गई है- जस्टिस राजेन्द्र मेनन

• हाल ही में जिस अमेरिकी फर्राटा धावक ने World athletics championship में 9.76 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया- क्रिस्टियन कोलमैन

• बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले जिस कलाकार का हाल ही में निधन हो गया- वीजू खोटे

• पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे का यह नाम है जिसकी मृत्युदंड की सज़ा उम्रकैद में बदल दी गई है- बलवंत सिंह

• वह भारतीय शास्त्रीय संगीतकार जिसके नाम पर हाल ही में एक छोटे ग्रह का नाम रखा गया है- पंडित जसराज

• अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में जिस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है- दीपक पूनिया

• जिस राज्य के पुलिस ने इंटरनेट की डार्कनेट (Dark Net) जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु सॉफ्टवेयर को सक्षम करने के लिये एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की है- केरल

• हाल ही में जिस देश के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया- फ्रांस

• हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने जिसको संस्था का नई प्रबंध निदेशक तथा कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया है- क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post