करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 30 सितंबर से 06 अक्टूबर 2019 , क्लिक करे और पढ़े

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 30 सितंबर से 06 अक्टूबर 2019 , क्लिक करे और पढ़े 






• हज़ा अल मंसूरी वह देश जिसके पहले अंतरिक्ष यात्री हैं जो हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से सकुशल वापिस लौटे हैं- संयुक्त अरब अमीरात

• चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर के पेलोड का यह नाम है जिसने हाल ही में चंद्रमा पर ‘charged particles’ की खोज की है- CLASS

• हाल ही में वह दक्षिण अमेरिकी देश जिसने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है- इक्वाडोर

• भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट हाल ही में जिस स्थान पर आरंभ हुआ है- मुंबई

• आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-6.1 प्रतिशत

• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से मेट्रो एक्सप्रेस और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया- मॉरिशस

• आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में लगातार पांचवीं बार कटौती करते हुए रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.15 फीसदी

• हाल ही में आरबीआई ने मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर इतने रुपये कर दी है-25,000 रुपये

• हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स के उच्च न्यायालय ने विभाजन के बाद हैदराबाद के तत्कालीन निज़ाम के धन को लेकर जिस देश और निजाम के उत्तराधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है- भारत

• वह राज्य सरकार जिसने प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से रि-साइकल (पुनःचक्रित) न होने वाले प्लास्टिक को खरीदने का निर्णय लिया है- हिमाचल सरकार

• हाल ही में जिसे भारत की ओर से IMF में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है- सुरजीत भल्ला

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इतने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया-150 रुपये

• पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के इतने मीटर के दायरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है-100 मीटर

• केंद्र सरकार ने एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को इस बैंक का एमडी तथा सीईओ नियुक्त किया है- पीएनबी

• रिपोर्ट्स के अनुसार, वह राज्य जिसके पुरातत्व विभाग को शिवगंगा ज़िले में जारी खुदाई में संगम काल की 2,600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं- तमिलनाडु

• गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली से इस धार्मिक स्थान तक जाने हेतु वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की- वैष्णो देवी

• महात्मा गाँधी की जयंती पर इस देश में डाक टिकट आरंभ की गई- फ्रांस

• उत्तर प्रदेश में इस स्थान पर शोधकर्ताओं ने एक विलुप्त पुरातन नदी की खोज की है- प्रयागराज

• गाँधी जयंती के अवसर पर वह राज्य जिसने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है- राजस्थान

• रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के मुताबिक, इस रेलवे स्टेशन को देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है- जयपुर रेलवे स्टेशन

• नीति आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स’ में टॉप स्थान इस राज्य को मिला है- केरल

• जिस दिन को अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया जाता है-01 अक्टूबर

• DRDO द्वारा हाल ही में इस स्वदेशी मिसाइल के थलीय संस्करण का सफल परीक्षण किया गया- ब्रह्मोस

• अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस इस दिन मनाया जाता है-1 अक्टूबर

• अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस इस दिन मनाया जाता है-30 सितंबर

• वह महिला खिलाड़ी जिसने विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस में चौथा गोल्ड मेडल जीता है- फ्रेजर-प्राइस

• स्पेन और इस देश की सरकारों के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘स्वच्छ वायु गठबंधन’ कार्यक्रम शुरू कर रहा है- पेरू

• भारत सहित इतने देशों ने ऑनलाइन फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-20

• वह देश जिसने हाल ही में अंडर 18 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप-2019 का खिताब जीता लिया है- भारत

• सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा हाल ही में जिसे आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किये जाने की सिफारिश की गई है- जस्टिस राजेन्द्र मेनन

• हाल ही में वह अमेरिकी फर्राटा धावक जिसने World athletics championship में 9.76 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया- क्रिस्टियन कोलमैन

• बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले इस कलाकार का हाल ही में निधन हो गया- वीजू खोटे

• जिस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार के नाम पर हाल ही में एक छोटे ग्रह का नाम रखा गया है- पंडित जसराज

• अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में इस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है- दीपक पूनिया

• वह राज्य जिसके पुलिस ने इंटरनेट की डार्कनेट जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर को सक्षम करने के लिये एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की है- केरल

• हाल ही में वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया- फ्रांस

• केंद्र सरकार ने गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत इतने राज्यों को 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किए हैं-11

• भारत में पहली बार इस क्रिकेटर ने 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है- हरमनप्रीत कौर

• भारत सरकार ने उर्जा उत्पादन संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखने हेतु इस पोर्टल की शुरुआत की है- PRAKASH

• अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस इस दिन मनाया जाता है-05 अक्टूबर

• भारत के वह खिलाड़ी जिसने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा हेतु क्वालीफाई कर लिया है- अविनाश साबले

• भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से इतने विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गये है-200

• विश्व का सबसे ज़हरीला कवक हाल ही में इस देश के सुदूर उत्तर में पहली बार देखा गया है- ऑस्ट्रेलिया

• ओडिशा के इस पार्क में हाल ही में एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस के कारण पाँच हाथियों की मृत्यु हो गई- नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क

• इस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तावित रातापानी टाइगर रिज़र्व के कोर और बफर क्षेत्रों की स्थिति को अंतिम रूप देने हेतु गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है- मध्य प्रदेश सरकार

• भारत और मंगोलिया के बीच 14 दिन का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट का 14वाँ संस्करण इस राज्य के बाकलोह में आयोजित किया जा रहा है- हिमाचल प्रदेश


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post