एसएससी की कांस्टेबल जीडी भर्ती 2015 में रिक्त रहे पदो को भरने का कोर्ट ने दिया आदेश , 7052 पद रह गए थे भर्ती में रिक्त , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी  की कांस्टेबल जीडी  भर्ती 2015 में रिक्त रहे पदो को भरने का कोर्ट ने दिया आदेश , 7052 पद रह गए थे भर्ती में रिक्त , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र के अर्धसैनिक बलों में जीडी कांस्टेबलों की भर्ती 2015 में खाली रह गए 7052 पद भरने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रलय व कर्मचारी चयन आयोग को निर्णय लेने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने प्रयागराज के धर्मेद्र कुमार व अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने बहस की और कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने 2015 में 64066 अर्धसैनिक बलों की भर्ती निकाली। जिसमें 51678 पुरुष व 5339 महिला कांस्टेबलों का चयन किया गया है। जबकि 7052 पद खाली रह गए हैं। याची का कहना है कि 11 लाख 65 हजार 942 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के कारण चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेजों व मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस प्रक्रिया में काफी सफल अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए। कई मेरिट में कम थे लेकिन चयन हो गया तो मेरिट में आगे के अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली है। कोर्ट के आदेश से काफी लोगों को नियुक्ति दी गयी है। इसके बावजूद पद भरे नहीं जा सके हैं। याची का कहना था कि पटना हाईकोर्ट ने भी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। कोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग व केंद्र सरकार को दो माह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post