डेली करंट अफेयर्स ::: 03 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम , क्लिक करे और पढ़े

डेली करंट अफेयर्स ::: 03 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम , क्लिक करे और पढ़े 




• जिसे भारत की ओर से IMF में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है- सुरजीत भल्ला

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया-150 रुपये

• पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के जितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है-100 मीटर

• केंद्र सरकार ने एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को जिस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है- पीएनबी

• रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस राज्य के पुरातत्व विभाग को शिवगंगा ज़िले में जारी खुदाई में संगम काल की 2,600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं- तमिलनाडु

• हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से जिस धार्मिक स्थान तक जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की- वैष्णो देवी

• महात्मा गाँधी की जयंती पर जिस देश में डाक टिकट आरंभ की गई- फ्रांस

• उत्तर प्रदेश में जिस स्थान पर शोधकर्ताओं ने एक विलुप्त पुरातन नदी की खोज की है- प्रयागराज

• गाँधी जयंती के अवसर पर जिस राज्य ने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है- राजस्थान

• हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार, जिस रेलवे स्टेशन को देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है- जयपुर रेलवे स्टेशन

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post