एसएससी CGL परीक्षा 2018 टियर 2 ::: सेंट्रल रीजन से जुड़े 12 शहरों के 35 केन्द्रो पर होगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी CGL परीक्षा 2018 टियर 2 ::: सेंट्रल रीजन से जुड़े 12 शहरों के 35 केन्द्रो पर होगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2018 टियर-2 परीक्षा के 11 से 14 सितंबर के बीच होगी। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 11 से 13 सितंबर के बीच पहले और दूसरे अनिवार्य प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा 10 से 12 बजे के बीच और दूसरे प्रश्नपत्र तीन से पांच बजे के बीच होगी। जूनियर स्टैटिकल आफिसर (जेएसओ) और असिस्टेंट एकाउंट आफिसर (एएओ) के पद के लिए तीसरे और चौथे प्रश्नपत्र की परीक्षा 14 सितंबर को होगी। आयोेग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा तीन से पांच बजे के बीच और चौथे प्रश्नपत्र की परीक्षा 10 से 12 बजे के बीच होगी। परीक्षा मध्य क्षेत्र (यूपी-बिहार) के 12 शहरों के 35 केंद्रों पर होगी। एसएससी मध्य क्षेत्र केनिदेशक राहुल सचान का कहना है कि टियर-2 परीक्षा ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि सीजीएल टियर-2 में कहा गया है कि पहले और दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा में मध्य क्षेत्र में 34020 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि तीसरे प्रश्नपत्र में 1582 और चौथे प्रश्नपत्र की परीक्षा में 2777 परीक्षार्थी शामिल होंगे।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post