आगरा में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप का नहीं लिया प्रशिक्षण , किया विरोध प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

आगरा में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप का नहीं लिया प्रशिक्षण , किया विरोध प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 


जिलेभर में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप का विरोध कर प्रशिक्षण का बहिष्कार किया है। जिसमें शहर से लेकर देहात के बीआरसी केंद्रों पर बहिष्कार किया है। यूटा के सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालय वजीरपुरा में विरोध प्रदर्शन किया।



महिला शिक्षकों का कहना है कि प्रेरणा एप से हमारी निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा। प्रेरणा ऐप से शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आएगी। इस दौरान सभी शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने प्रेरणा ऐप में उपस्थिति के आदेश को वापस नहीं लिया, तो शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य जैसे मिड-डे मील का वितरण, बीएलओ और पल्स पोलियो का बहिष्कार करेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से सबल पोर्टल लॉन्च किया जा चुका है। जिसमें पहले से ही शिक्षक अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं। बहिष्कार को लेकर शिक्षक दिवस से पूर्व जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। नगर क्षेत्र के और देहात के सभी बीआरसी पर प्रशिक्षण का विरोध किया गया। इसमें फतेहाबाद, जगनेर, पिनाहट, सैंया, एत्मादपुर, बाह, खंदौली, अकोला, बिचपुरी, खेरागढ़, किरावली, फतेहपुर सीकरी, बरौली अहीर, अछनेरा केंद्रों पर शिक्षकों ने बहिष्कार किया।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group


Previous Post Next Post