अच्छी खबर ::: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 7570 युवाओं को नौकरी देगा , जल्द परिणाम जारी करने की तैयारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

अच्छी खबर ::: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 7570 युवाओं को नौकरी देगा , जल्द परिणाम जारी करने की तैयारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 7,570 पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने जा रहा है। इन भर्तियों के लिए हो चुकी परीक्षा का परिणाम तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। आयोग कुछ ओएमआर शीट का औचक भी जांच करा रहा है, जिससे गड़बड़ी की संभावना न रह सके।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फरवरी से लेकर अगस्त तक कुल सात भर्ती परीक्षाएं कराई हैं। आयोग के मुताबिक इन परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम चल रहा है। आयोग हर भर्ती परीक्षा की तीन ओएमआर शीट तैयार कराता है। इसे अलग-अलग रखा जाता है। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की है। आयोग जरूरत के आधार पर ओएमआर शीट का दूसरे से औचक मिलान भी कराता है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई भी संभावना न रहने पाए।


इन पदों का रिजल्ट जल्द व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी 728 पद, विधान भवन रक्षक व वन रक्षक 664 पद, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पद हैं। नलकूप चालक 3210, कनिष्ठ सहायक 115, आशुलिपिक के 352 और कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के 548 पद हैं। इन पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है और रिजल्ट जल्द देने की तैयारी है।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post