69000 शिक्षक भर्ती ::: 90 / 97 कटऑफ पर रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बड़ा प्रदर्शन , सीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

69000 शिक्षक भर्ती ::: 90 / 97 कटऑफ पर रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बड़ा प्रदर्शन , सीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 







 बेसिक शिक्षा निदेशालय में बुधवार को आठ माह से उच्च न्यायालय में लंबित 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। जिला प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल की बेसिक शिक्षामंत्री से मुलाकात भी कराई पर वह नहीं माने। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए अड़े रहे।
निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय परिसर में बुधवार सुबह से ही बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा समेत कई अन्य शिक्षक संगठनों से प्रदेशभर से आए हजारों अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ अभ्यर्थी निदेशालय की छत पर बैठे और नारेबाजी करने लगे। मोर्चा सर्वेश प्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारियों में विनय प्रताप सिंह, अखिलेश शुक्ला, पंकज कुमार वर्मा, आयुषधर द्विवेदी, मनीष पांडेय समेत अन्य ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे उन्होंने अभ्यर्थियों को समझाकर शांत कराया।
प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले आठ माह से मामला न्यायालय में विचाराधीन है पर सरकार के अधिवक्ता कोर्ट में नहीं पहुंच रहे हैं। पांच सितंबर की सुनवाई में भी वह नहीं पहुंचे थे। गुरुवार को फिर मामले की सुनवाई है। अगर फिर भी अधिवक्ता न पहुंचे तो उनका भविष्य अधर में है। बवाल बढ़ने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मोर्चा के प्रतिनिधमंडल की मुलाकात बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी से कराई। शिक्षामंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि गुरुवार की सुनवाई में अधिवक्ता न्यायालय पहुंचे। इस पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी शांत नहीं हुए। वह मुख्यमंत्री से मुलाकात को अड़ गए। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जब तक उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होगी, तब तक वह प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। वह परिसर में ही बैठे रहेंगे।
निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षक की नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करने मां के साथ आयी बच्ची .. ’ रंगनाथ तिवारी
निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षक की नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करती अभ्यर्थी ’ जागरण
मेरी मम्मी को नौकरी दो
राजाजीपुरम निवासी अभ्यर्थी रुचि यादव की बेटी आयुषी भी प्रदर्शन में बैठी थी। आयुषी ने एक तख्ती सिर पर बांध रखी थी और दूसरी हाथ में पकड़ी थी। तख्ती में लिखा था ‘योगी जी मेरी मम्मी को नौकरी दो, एजी सर को भेजो योग्यता की रक्षा करो’।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post