यूपी पुलिस खबर :: फर्जी कागजो से पुलिस में पायी सिपाही की नौकरी , 35 साल तक करता रहा नौकरी , अब जाँच में पकड़ा गया फर्जी सिपाही , दर्ज हुई एफआईआर , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

यूपी पुलिस खबर :: फर्जी कागजो से पुलिस में  पायी सिपाही की नौकरी , 35 साल तक करता रहा नौकरी , अब जाँच में पकड़ा  गया फर्जी सिपाही , दर्ज हुई एफआईआर , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



 फर्जी कागजों पर 35 साल तक नौकरी करने वाले पीएसी के सिपाही के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है। सिपाही के फर्जी दस्तावेजों की शिकायत सेनानायक से की गई थी। जिला इटावा थाना जसवंतनगर के गांव जमालपुर निवासी राजवीर सिंह पुत्र बैजनाथ ने सन 1984 में एटा 43वीं वाहिनी पीएसी में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर सिपाही की नौकरी हासिल कर ली थी। 35 साल तक पीएसी आरक्षी के पद पर नौकरी करने के बाद उसके अपनों ने ही फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी पाने की शिकायत वर्तमान तैनाती स्थल 15वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक अरुण कुमार से की।
मामला संवेदनशील होने के चलते विभागीय अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि सिपाही की नौकरी पाने वाले राजवीर सिंह ने फर्जी कागजों का सहारा लेकर नौकरी हासिल की थी। मामले में सहायक सेनानायक अरुण कुमार की ओर से थाना कोतवाली देहात में राजवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच अपने स्तर से भी शुरू कर दी है।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group


Previous Post Next Post