यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 :: बोर्ड परीक्षा के दौरान पहली बार केंद्रों की वेबकास्टिंग , नक़ल पर लगेगी लगाम , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 :: बोर्ड परीक्षा के दौरान पहली बार केंद्रों की वेबकास्टिंग , नक़ल पर लगेगी लगाम , क्लिक  करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इसके लिए हर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनेगा जहां से इंटरनेट की मदद से प्रत्येक केंद्र की लाइव निगरानी की जाएगी।

इससे पहले 2019 की परीक्षा में बोर्ड ने प्रयोग के तौर पर अलीगढ़, बुलंदशहर और प्रयागराज के कुछ केंद्रों की वेबकास्टिंग की थी। लेकिन 2020 की परीक्षा में पहली बार सभी स्कूलों की ऑनलाइन निगरानी होगी।


केंद्र निर्धारण के बाद बोर्ड की ओर से ऑनलाइन निगरानी के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी स्कूलों को भेजे जाएंगे। संवेदनशील और अति संवेदशनशील स्कूलों की खासतौर से निगरानी करवाने की तैयारी है। विभाग के अलावा दूसरे विभाग के अफसरों को भी कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी देने की चर्चा चल रही है ताकि नकल करवाने के लिए किसी तरह के गठजोड़ की आशंका को खत्म किया जा सके।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel



Previous Post Next Post