एसएससी ( जीडी ) 2018 भर्ती के परिणाम में एसएससी ने किया बड़ा बदलाव , 3726 फेल अभ्यर्थी हो गए पास , 2609 पास हो गए फेल , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी ( जीडी ) 2018 भर्ती के परिणाम में एसएससी ने किया बड़ा बदलाव , 3726 फेल अभ्यर्थी हो गए पास , 2609 पास हो गए फेल ,  क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स), एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2018 का संशोधित परिणाम बृहस्पतिवार को जारी किया है। इसके पहले 20 जून 2019 को परिणाम घोषित किया गया था। आयोग ने नए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने का मौका दिया है तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में पूर्व चयनित अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। संशोधित परिणाम में पूर्व सफल कुल 2609 अभ्यर्थी अपात्र घोषित किए गए हैं जबकि, 3726 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो पूर्व में असफल थे, वह पास हो गए हैं। चयन से बाहर होने वालों में 334 महिला और 2275 पुरुष अभ्यर्थी हैं। वहीं, 693 महिला और 3033 पुरुष अभ्यर्थी अब पास हो गए हैं। एसएससी की ओर से जारी पूर्व के परिणाम में पहले कुल 534052 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए चुने गए थे। इसमें 465632 पुरुष एवं 68420 महिला अभ्यर्थी शामिल थे। कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा इसी वर्ष 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच हुई थी। परीक्षार्थियों ने कुछ प्रश्नों और उसके उत्तर में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद एसएससी ने इसकी जांच की। शिकायत सही पाई गई। अब 13 प्रश्नों की फाइनल उत्तर कुंजी में आयोग ने बदलाव किया है। आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि परिणाम जारी होने के बाद उनके संज्ञान में आया कि कुछ प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी है। आयोग की ओर से जारी संशोधित परिणाम में कुल 535169 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, इसमें 466388 पुरुष एवं 68782 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। दोबारा घोषित परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को पीईटी, पीएसटी के लिए चुना गया है।





Previous Post Next Post