मेरठ में लगाया गया रोजगार मेला , रोजगार मेले में 132 को मिली नौकरी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

मेरठ में लगाया गया रोजगार मेला , रोजगार मेले में 132 को मिली नौकरी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





सेवायोजन कार्यालय में सोमवार को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में होलीटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डिप्लोमा एवं आईटीआई की 200 सौ से ज्यादा रिक्तियां के लिए 564 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में से 132 अभ्यर्थी चयनित किया गया।


सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। इससे युवाओं के साथ-साथ देश भी मजबूत होगा। उनके द्वारा चयनित होने पर जॉब ज्वाइन करने हेतु प्रेरित किया गया। बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सेवायोजन विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। इस वित्तीय वर्ष में यह इनका 12वां रोजगार मेला है। सहायक निदेशक टीएन तिवारी ने उपस्थित अभ्यर्थियों को आगामी समय में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी, साक्षात्कार हेतु उपयोगी टिप्स दिए तथा सेवायोजन विभाग की निशुल्क, पारदर्शी सेवाओं के विषय में बताया। शशिभूषण उपाध्याय जिला सेवायोजन अधिकारी बुलंदशहर द्वारा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी। रोजगार मेले में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं पुलिसझ्रप्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। कंपनी के प्रतिनिधी सन्दीप भाटी एवं दीप्ति गुप्ता ने 132 चयनित अभ्यर्थियों की सूची सौंपी।

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post