UPPSC :: यूपीपीएससी घेराव से शुरू होगा एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का आंदोलन , साल भर से कर रहे परिणाम का इंतज़ार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC :: यूपीपीएससी घेराव से शुरू होगा एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का आंदोलन , साल भर से कर रहे परिणाम का इंतज़ार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





साल भर से परीक्षा परिणाम की आस में बैठे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी इसके लिए आंदोलन तेज करेंगे। अभ्यर्थी मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। साथ ही लखनऊ के आस-पास के जिला में रहने वाले अभ्यर्थी लखनऊ कूच करेंगे। वह लखनऊ में प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से मिलकर उनसे मुख्यमंत्री से मिलाने की मांग करेंगे। अगर मुख्यमंत्री से जल्द मिलने का समय नहीं मिलता तो वहां भी धरना शुरू किया जाएगा।
आंदोलन का खाका तैयार करने के लिए एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले रविवार को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर आमसभा हुई। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि साजिश के तहत अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम लटकाया जा रहा है। मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय बोले एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। पेपर लीक व नकल का साक्ष्य न मिलने के बावजूद परिणाम लटकाया जा रहा है। मोर्चा अध्यक्ष शमशेर सिंह ने न्याय के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group

Previous Post Next Post