UPPSC ::: पीसीएस-19 का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी शुरू , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC ::: पीसीएस-19 का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी शुरू , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) और सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ एवं आरएफओ) परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। शासन से पीसीएस संवर्ग के अंतर्गत आने वाले तथा एसीएफ और आरएफओ के रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांगी गई है।.

आयोग की योजना अगले माह तक इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की है। 25 जुलाई 2019 को जारी 2019 और 2020 के परीक्षा कैलेंडर में आयोग ने पीसीएस तथा एसीएफ/आरएफओ 2019 प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को प्रस्तावित की है। ऑनलाइन आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जाता है। परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं। इसलिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी पहले प्रारंभ कर दी जाती है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व तक शासन से जो भी अधियाचन (रिक्त पदों की सूचना) मिलते हैं, उसे उस समय चल रही भर्ती में शामिल कर लिया जाता है। यही वजह है कि नोटिफिकेशन में पदों की संख्या के साथ यह भी लिखा जाता है कि रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है। पीसीएस 2018 प्री का परिणाम 30 मार्च 2019 को जारी किया गया था। तब तक आयोग को 998 पदों का अधियाचन मिला था। पीसीएस 2018 में इन 998 पदों के लिए 19098 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था। अप्रैल के बाद से जो भी अधियाचन मिल रहे हैं, उसे शामिल करते हुए 2019 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। .



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group

Previous Post Next Post