UPPSC :: 15 अगस्त को न्याय दिवस के बाद मिशन आर-पार , एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी हर जिले में बुलंद करेंगे आवाज , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC :: 15 अगस्त को न्याय दिवस के बाद मिशन आर-पार , एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी हर जिले में बुलंद करेंगे आवाज , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






पेपर लीक मामले में फंसी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी एक बार फिर लामबंदी तेज करेंगे। अभ्यर्थी 29 जुलाई 2018 को हुई परीक्षा का परिणाम जल्द जारी कराने के लिए मिशन ‘आर-पार’ छेड़ने की तैयारी कर रहे हैं। शुरुआत 15 अगस्त को ध्वजारोहण से होगी। प्रदेश के हर जिले में एलटी ग्रेड अभ्यर्थी ध्वजारोहण करेंगे जबकि प्रयागराज में मौजूद अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग परिसर में ध्वजारोहण करके ‘न्याय दिवस’ मनाएंगे।
अभ्यर्थी 16 अगस्त से प्रदेश के हर जिले में मौजूद अभ्यर्थी स्थानीय जनप्रतिनिधि (मंत्री, सांसद व विधायक), जिलाधिकारी, एसएसपी व एसपी को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में वाराणसी एसटीएफ की जांच जल्द पूरी कराकर आयोग को रिपोर्ट देने की मांग की जाएगी। यह मुहिम पूरे अगस्त चलेगी। अगर अगस्त के अंत तक परीक्षा परिणाम जारी न हुआ तो सितंबर से आयोग में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान का कहना है कि वाराणसी के एसएसपी ने 15 अगस्त के पहले जांच रिपोर्ट देने का वादा किया था। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से भी यह वादा किया है। अगर वादा टूटता है तो अभ्यर्थी प्रदेशभर में आवाज बुलंद करेंगे, जिसका केंद्र प्रयागराज होगा। मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय कहते हैं कि प्रदेशभर में अभियान चलाने के साथ 18 से 20 अगस्त के बीच वाराणसी एसएसपी कार्यालय का घेराव करके रिपोर्ट जारी करने की मांग की जाएगी।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official WhatsApp Group

Previous Post Next Post