TGT - पीजीटी भर्ती ::: फर्जी पैनल बनाकर जारी कराए नियुक्ति पत्र , वेबसाइट पर जांच में हुआ राजफाश, गैर जिले के तीन लोगों ने जारी करवा लिए थे नियुक्ति पत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

TGT - पीजीटी भर्ती ::: फर्जी पैनल बनाकर जारी कराए नियुक्ति पत्र , वेबसाइट पर जांच में हुआ राजफाश, गैर जिले के तीन लोगों ने जारी करवा लिए थे नियुक्ति पत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज से तीन लोगों ने फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करवा लिए। यही नहीं, फर्जी वेबसाइट के जरिए पैनल बनाकर नियुक्ति के ऑर्डर भी जारी कराए। नियुक्ति पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के पत्रंक पर 26 जुलाई को तीन लोगों को पैनल चयन के जरिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। इनमें गाजीपुर के ग्राम-पोस्ट जलालपुर के निवासी श्रीकांत गिरि श्री सुभाष नवयुवक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराबीरू में (हंिदूी स्नातक), प्रयागराज के गो¨वदपुरी कॉलोनी के संजय दुबे किसान इंटर कॉलेज भगौली तीर्थ में (सामाजिक विज्ञान स्नातक) और सीतापुर के ग्राम-पोस्ट मिश्रिख की सादिकी सिद्दीकी को किसान इंटर कॉलेज भगौली तीर्थ में (सामाजिक विज्ञान स्नातक) तैनात हुए। इन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के लिए डीआइओएस को निर्देशित किया गया था। यह भी निर्देश थे कि आवश्यक होने पर आधिकारिक वेबसाइट से सत्यापन कर लिया जाए। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापन हुआ तो पैनल का डाटा उपलब्ध नहीं हुआ। चयन बोर्ड ने भी अनभिज्ञता जताई। दो टूक कहा, यह मामला फर्जी है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group

Previous Post Next Post