एसएससी CGL 2018 ::: पहले चरण की परीक्षा में 1.50 लाख अभ्यर्थी सफल , 11 सितम्बर से दूसरे चरण की परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी CGL 2018 :::  पहले चरण की परीक्षा में 1.50 लाख अभ्यर्थी सफल , 11 सितम्बर से दूसरे चरण की परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2018 के पहले चरण की परीक्षा (सीजीएल टायर-वन) का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट मंगलवार की रात में जारी किया गया है। इसमें सफल अभ्यर्थी अब अगले महीने होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।.

सीजीएल 2018 पहले चरण की परीक्षा 4 से 13 जून के बीच देशभर के 131 शहरों में बनाए गए 362 परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन हुई थी। तकनीकी खराबी के कारण 4825 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त कर 19 जून को फिर से कराई गई थी। परीक्षा में देशभर से 836139 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।.

इनमें से 150396 परीक्षार्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल किया गया है। इनमें से 8578 ऐसे हैं, जो पहले और दूसरे पेपर के साथ ही सांख्यिकी के तीसरे पेपर की परीक्षा भी देंगे। वहीं 15162 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो पहले और दूसरे पेपर के साथ ही चौथे पेपर जनरल स्टडीज फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स की परीक्षा में भी शामिल होंगे। परीक्षा में सफल और असफल अभ्यर्थियों को मिले नंबर और अंतिम उत्तर कुंजी बहुत जल्द आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 15 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।.

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group

Previous Post Next Post