CCS यूनिवर्सिटी मेरठ ::: सीसीएसयू में यूजी-पीजी में प्रवेश को आज अंतिम मौका , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

CCS यूनिवर्सिटी मेरठ ::: सीसीएसयू में यूजी-पीजी में प्रवेश को आज अंतिम मौका , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





 चौ. चरण सिंह विवि की ओर से विभिन्न स्नातक और परास्नातक कोर्स में दाखिले का अंतिम पड़ाव शनिवार 31 अगस्त को है। इसके बाद अब यूजी-पीजी कक्षाओं में दाखिले का कोई अवसर नहीं मिलेगा। विवि की ओर से शनिवार को इस सत्र के दाखिले की प्रक्रिया बंद की जा रही है। गौर करने वाली बात तो यह है कि 30 अगस्त को भी कॉलेजों में 2,655 अभ्यर्थियों ने दाखिले लिए हैं।
डेढ़ लाख से अधिक हुए दाखिले : मेरठ व सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में विवि से संबद्ध कॉलेजों में शुक्रवार 30 अगस्त को शाम तक कुल 1,53,882 छात्र-छात्रओं ने दाखिले ले चुके हैं। अब भी कॉलेजों में सीटें खाली बताई जा रही हैं। इन सभी जिलों से यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आइएससी से उत्तीर्ण छात्रों की संख्या की तुलना में विवि में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है।
आज सामान्य से भरी जाएंगी सीटें : विवि से संबद्ध कॉलेजों में शुक्रवार 30 अगस्त तक आरक्षित अभ्यर्थियों को दाखिले का अवसर दिया गया। शुक्रवार तक सीटों को आरक्षित वर्ग के लिए अलग रखा गया था। अब शनिवार 31 अगस्त को यदि आरक्षित वर्ग की सीटें कॉलेजों में शेष रह जाती हैं तो उन सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को दाखिला देकर भरा जाएगा। दूसरी ओर मेरठ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए कोई मेरिट नहीं आई है।

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group

Previous Post Next Post