प्रेरणा एप का शिक्षक करेंगे विरोध, बनी रणनीति , शिक्षकों ने प्रेरणा एप को डाउनलोड न करने व किसी भी विभागीय ग्रुप में न रहने का संकल्प लिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

प्रेरणा एप का शिक्षक करेंगे विरोध, बनी रणनीति , शिक्षकों ने प्रेरणा एप को डाउनलोड न करने व किसी भी विभागीय ग्रुप में न रहने का संकल्प लिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फखरपुर व मिहीपुरवा की बैठक बीआरसी पर हुई। इसमें प्रेरणा एप के विरोध का निर्णय लिया गया।
साकेत भूषण तिवारी ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की हाजिरी प्रेरणा एप के माध्यम से भेजने को कहा है यह गलत है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की हाजिरी लेनी है तो अन्य विभागों के कर्मियों की भी इसी तरह हाजिरी ली जाए। इस व्यवस्था का विरोध किया जाएगा। अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। निर्भयराज सिंह, सुखदराज सिंह, तनवीर आलम, विवेक सिंह, इरशाद अहमद, मनीष मिश्र, घनश्याम मिश्र, शरीफ अहमद, विमलेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, दुर्गेश मिश्र मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर बीआरसी मिहींपुरवा पर शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने कहा कि सभी शिक्षक विभागीय वाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट हो गए हैं।
सभी शिक्षकों ने प्रेरणा एप को डाउनलोड न करने व किसी भी विभागीय ग्रुप में न रहने का संकल्प लिया। ब्लॉक अध्यक्ष सगीर अंसारी, मैनुद्दीन खान, जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय, मुहम्मद अदीब, शैलेंद्र वर्मा, सुग्रीव वर्मा, राकेश मौर्य, चंद्रेश राजभर, रवींद्र प्रताप सिंह, सुनील दुबे, राजकुमार यादव, गिरीश राम, कैलाश चंद्र, सुनील कुमार व अन्य मौजूद रहे।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group

Previous Post Next Post