सीबीएसई बोर्ड ::: एससी- एसटी की एग्जाम फीस 24 गुना बढ़ी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

सीबीएसई बोर्ड ::: एससी- एसटी की एग्जाम फीस 24 गुना बढ़ी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




सीबीएसई ने पांच साल बाद बोर्ड परीक्षा की फीस बढ़ा दी है। सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को दोगुनी फीस- 750 की जगह 1500 रुपये देने होंगे, लेकिन एससी-एसटी कैटिगरी पर 24 गुना बढ़ोतरी की मार पड़ी है। उन्हें 50 की जगह अब 1200 रुपये

देने होंगे।

 2019-20 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बढ़ी फीस चुकानी होगी। जो स्कूल पहले ही फीस ले चुके हैं, उनसे नए स्ट्रक्चर के हिसाब से बकाया वसूलने को कहा गया है। बढ़ा अमाउंट नहीं देने वालों का रजिस्ट्रेशन नहीं माना जाएगा। यह फीस 5 विषयों के लिए है।


Previous Post Next Post