यूपी पॉलिटेक्निक ::: एडेड और प्राइवेट की सिर्फ 22% सीटें भरीं , तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी 1 लाख 76 हजार सीटें खाली , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

यूपी पॉलिटेक्निक ::: एडेड और प्राइवेट की सिर्फ 22% सीटें भरीं , तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी 1 लाख 76 हजार सीटें खाली , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





 पॉलिटेक्निक संस्थान के डिप्लोमा कोर्सों में अभ्यर्थियों की रुचि कम हो गई है। तीन चरण की काउंसलिंग के बाद भी राजकीय/एडेड और प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों की सिर्फ 22 प्रतिशत ही सीटें भर पाई हैं। अब संस्थानों को सीधे दाखिले से काफी उम्मीद है। गुरुवार से सीधे दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

प्रदेश में 1,241 पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल 2,25,230 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। तीन चरण की काउंसलिंग के बाद भी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की खाली सीटें भरने के लिए 29 और 30 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग भी करवाई गई। अब जो आंकड़े आए हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि प्राइवेट संस्थानों की करीब 1 लाख 76 हजार सीटें खाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा एक लाख 76 सीटें सिर्फ प्राइवेट संस्थानों की हैं। इसमें प्रावइेट डिप्लोमा इंजिनियरिंग संस्थानों की करीब 1 लाख 27 और प्राइवेट डिप्लोमा फार्मेसी संस्थानों की करीब 49 हजार सीटें हैं। वहीं 1000 सीटें राजकीय और एडेड कॉलेजों की हैं। कई संस्थान ऐसे भी हैं, जहां अब तक एक भी दाखिला ही नहीं हुआ है।



Previous Post Next Post