कृषि विभाग में जल्द होगी भर्ती , कृषि उत्पादन आयुक्त ने दिए निर्देश 15 दिन में रिक्त पदों का प्रस्ताव भेजें , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

कृषि विभाग में जल्द होगी भर्ती ,  कृषि उत्पादन आयुक्त ने दिए निर्देश 15 दिन में रिक्त पदों का प्रस्ताव भेजें , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




नए कृषि उत्पादन आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी शाखाओं के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जिन शाखाओं में खाली पद पड़े हैं। उनमें भर्ती के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव बना लिया जाए। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर अधियाचन जिन भी आयोगों में भेजा जाना है, 15 दिनों के अन्दर विभागाध्यक्ष एवं शासन स्तर से भेज दिए जाएं। एपीसी आरके तिवारी ने सचिवालय स्थित दफ्तर में अपनी पहली बैठक में कहा कि शाखा के सभी विभाग समन्वय बनाकर समस्याओं को सुलझाएं। इस मौके पर प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा, प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध बीएल मीना व अन्य अफसर मौजूद रहे।


Previous Post Next Post