13 से होगी सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा , ' सीआरपीएफ ने इसके लिए देशभर में बनाए हैं 100 केंद्र, 25 सितंबर तक होगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

13 से होगी सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा , ' सीआरपीएफ ने इसके लिए देशभर में बनाए हैं 100 केंद्र, 25 सितंबर तक होगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 







कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) 13 अगस्त से शुरू होगी। सीआरपीएफ ने इसके लिए देशभर में 100 सेंटर बनाए हैं। पीईटी और पीएसटी 25 सितंबर तक चलेगा।.

एसएससी ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 20 जून को घोषित किया था। 58373 पदों के लिए देशभर से 534052 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल किया गया है, जिनका पीईटी/पीएसटी होना है। इसके लिए प्रवेश पत्र सीआरपीएफ की ओर से जारी किया गया है, जिसे सीआरपीएफ की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सीआरपीएफ की ओर से अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड *कर लें।.

बगैर प्रवेश पत्र से पीईटी/पीएसटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 25 सितंबर को पीईटी/पीएसटी पूरा होने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। नक्सल प्रभावित और दूसरे देश की सीमा से सटे जिलों के लिए भी सिपाहियों की भर्ती की जा रही है। 58373 पदों में 50066 पद पुरुष और 8307 पद महिला सिपाहियों के हैं। .

Previous Post Next Post