महिला सैन्य पुलिस के लिए पहली खुली भर्ती रैली 12 से , लखनऊ में छावनी स्थित एएमसी सेन्टर एवं कालेज में होगा आयोजन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

महिला सैन्य पुलिस के लिए पहली खुली भर्ती रैली 12 से , लखनऊ में छावनी स्थित एएमसी सेन्टर एवं कालेज में होगा आयोजन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




भारतीय सेना में पहली बार सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में महिला सैन्य पुलिस के लिए खुली भर्ती रैली सूबे की राजधानी लखनऊ में 12 से 20 सितम्बर के मध्य आयोजित होगी। जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र के सभी जिलों की महिलाएं भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस (सैनिक जनरल ड्यूटी) के नामांकन कर शामिल हो सकेंगी। महिलाओं के लिए यह पहली खुली भर्ती रैली लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) लखनऊ द्वारा आयोजित की होगी।सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र के सभी जिलों से 4458 महिला उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद है। महिलाओं को अन्य रैंकों में शामिल करने के लिए भारतीय सेना के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पात्रता मानदंड/योग्यता, करो और न करो और परीक्षणों की श्रृंखला के बारे में विस्तृत जानकारी सेना भर्ती की वेबसाइट पर उपलब्ध 25 अप्रैल 2019 की अधिसूचना में दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे दलालों/धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें और दवाओं के उपयोग से बचें। इस तरह की नापाक हरकत में शामिल पाए जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी को खत्म कर दिया जाएगा।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Click Here To Join Our Official Whatsapp Group

Previous Post Next Post