UPPSC ::: पीसीएस जे परिणाम घोषित , गोण्डा की आकांक्षा टापर नैनीताल के हरिहर गुप्ता को दूसरा, आजमगढ़ के प्रतीक पटेल को तीसरा स्थान , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC ::: पीसीएस जे परिणाम घोषित ,  गोण्डा की आकांक्षा टापर नैनीताल के हरिहर गुप्ता को दूसरा, आजमगढ़ के प्रतीक पटेल को तीसरा स्थान , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे)-2018 के इण्टरव्यू का रिजल्ट शनिवार की देर शाम घोषित कर दिया है। रिक्त पदों के सापेक्ष सभी 610 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।इसमें गोण्डा की आकांक्षा तिवारी ने टाप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर उत्तराखण्ड के नैनीताल के हरिहर गुप्ता, तीसरे पर आजमगढ़ के प्रतीक पटेल, चौथे पर गाजियाबाद की एकाग्रता सिंह व पांचवें स्थान पर गोण्डा के गंधर्वपटेल है।

पीसीएस-जे -2018 जो आयोग द्वारा 16 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गयी थी।इसमें कुल 64691अभ्यर्थियों ने रिक्त 610 पदों के लिए आवेदन किया था।उक्त अभ्यर्थियों में से कुल 38209 अभ्यर्थीप्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए।प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम पांच जनवरी 2019 को घोषित किया गया।इसमें कुल 6041 अभ्यर्थीआयोग द्वारा सफल घोषित किये गये थे।उक्त घोषित परिणाम के आधार पर आयोग द्वारा मुख्य / लिखित परीक्षा 30, 31जनवरी एवं एक फरवरी को प्रयागराज एवं लखनऊ जिले के केन्द्रों पर आयोजित की गयी। मुख्य / लिखित परीक्षा में कुल 5795 अभ्यर्थीशामिल हुए। मुख्य / लिखित परीक्षा का परिणाम 13 जून 2019 को घोषित किया गया जिसमें 1847 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये सफल घोषित किया गया।सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 जून से 17 जुलाई तक लोक सेवा आयोग में संपन्न हुआ।इसमें 1823 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 24 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रश्नगत परीक्षा में कुल 610 रिक्तियों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थियों को सफल / चयनित घोषित किया गया है। इनमें से अनारक्षित श्रेणी में 306 रिक्तियों के सापेक्ष 306 अभ्यर्थियों को, अन्य पिछड़ा वर्गश्रेणी की 164 रिक्तियों के सापेक्ष 164 अभ्यर्थियों को, अनुसूचित जाति श्रेणी की 128 रिक्तियों के सापेक्ष 128 अभ्यर्थियों को तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी की 12 रिक्तियों के सापेक्ष 12 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ लोक सेवा आयोग के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है तथा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।




Previous Post Next Post