एसएससी :: सुरक्षा बलों में चयनित होंगे 58 हजार युवा , 3420 पद और बढ़े , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एसएससी :: सुरक्षा बलों में चयनित होंगे 58 हजार युवा , 3420 पद और बढ़े , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाहियों के रिक्त 58373 पदों पर चयन किया जाएगा। 21 जुलाई 2018 को जारी इस भर्ती के विज्ञापन में कुल 54953 पद घोषित किए गए थे। 3420 पद और बढ़ गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच लिखित परीक्षा कराई थी। 20 जून को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को मिला नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।.

अब सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानक परीक्षण होना है। इस भर्ती में 534052 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल किया गया है। 58373 पदों में सर्वाधिक 21566 पद सीआरपीएफ के हैं जबकि 16984 पद बीएसएफ, 10956 पद एसएसबी, 4576 पद असम राइफल्स, 3636 पद आईटीबीपी, 447 पद सेक्रेटियल सिक्योरिटी फोर्स यानी एसएसएफ, 200 पद सीआईएसएफ और आठ पद नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए के हैं।.


1. नक्सल प्रभावित जिलों *के हैं 12666 पद सिपाही भर्ती 2018 के तहत चयनित होने वाले 58373 अभ्यर्थियों में से 12666 को विभिन्न राज्यों के नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात किया जाएगा। इनमें 11111 पुरुष और 1555 महिला सिपाही होंगी। पुरुष और महिला को मिलाकर कुल 511 सिपाहियों की तैनाती यूपी के नक्सल प्रभावित जिलों चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में की जाएगी। 7466 सिपाहियों को दूसरे देश की सीमा से सटे राज्यों में तैनात किया जाएगा। इनमें से 436 की तैनाती यूपी के पिथौरागढ़, लखीमपुरखीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में की जाएगी।


Previous Post Next Post