UPPSC :: पीसीएस 2016 में शामिल एक अभ्यर्थी के द्वारा RTI के माध्यम से कॉपी दिखाने की मांग पर आयोग ने किया कॉपी दिखाने से इंकार , कटऑफ भी नहीं बताई , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC :: पीसीएस 2016 में शामिल एक अभ्यर्थी के द्वारा RTI के माध्यम से कॉपी दिखाने  की मांग पर आयोग ने किया कॉपी दिखाने से इंकार , कटऑफ भी नहीं बताई , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





पीसीएस-2016 में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने मुख्य परीक्षा की कॉपी देखने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में जन सूचना अधिकार के तहत आवेदन दिया था, लेकिन आयोग ने दिखाने से इनकार कर दिया। आयोग की ओर से कहा गया है कि कटऑफ अंक शीघ्र जारी किए जाएंगे और इसके बाद अभ्यर्थियों के आवेदन पर कॉपियां दिखाई जाएंगी। अमूमन पीसीएस परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के सप्ताह भर के भीतर अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कटऑफ अंक जारी दिए जाते हैं, लेकिन इस बार परिणाम आने के चार माह बाद भी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक जारी नहीं किए गए। महिला अभ्यर्थी ने कॉपियां दिखाने के लिए जन सूचना अधिकार के तहत तीन मई को आयोग में आवेदन किया था। साथ ही प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक के बारे में जानकारी मांगी थी। आयोग ने अभ्यर्थी को अब जवाब दिया है कि पीसीएस-2016 के अंतिम चयन परिणाम के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों को उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसलिए उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन के लिए अभ्यर्थी समय आने पर नियमानुसार सशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

उधर, अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं कि आयोग अंतिम चयन परिणाम के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक जारी करने में विलंब क्यों कर रहा है? पीसीएस-2015 में भी आयोग ने महिला अभ्यर्थी सुहासिनी बाजपेयी की कॉपियां दिखाने में आनाकानी की थी। बाद में कॉपी दिखाई गई तो गड़बड़ी सामने आई और सुहासिनी को मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया गया था।




Previous Post Next Post